हनुमानगढ़: राजस्थान की हनुमानगढ़ पुलिस ने साधु और अघोरी के भेष में फरारी काट रहे नशा तस्कर गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए साधु का भेष धारण कर धार्मिक स्थलों और पहाड़ों पर नशा तस्करी का आरोपी घूमता रहा. हनुमानगढ़ एसपी हरिशंकर के निर्देशन मे टाउन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा सप्लाई के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एसपी ने इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी 3 साल तक साधु और अघोरी के भेष में रहकर पुलिस से बचता रहा, लेकिन सोमवार को पुलिस ने उसे हरियाणा से धर दबोचा.
पुलिस के मुताबिक आरोपी 3 साल से नाम और भेष बदल कर उज्जैन के मंदिरों, गुवाहटी निराचल के पर्वतों, बनारस के काल भैरव और अन्य कई मंदिरों में फरारी काट रहा था, लेकिन अब टाउन पुलिस के शिकंजे में है. आरोपी श्रीगंगानगर जिले कि विजयनगर तहसील के 26 जीबी का रहने वाला है. टाउन थानाधिकारी सुभाष कच्छावा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर ज्योति और गठित पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में नशा तस्करी के भी कई मुकदमे दर्ज हैं. हनुमानगढ़ टाउन थानाधिकारी सुभाष कच्छावा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि 14 मार्च 2023 को 115 ग्राम हेरोइन सहित पकड़े गए 3 आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि इन्होंने हेरोइन पूर्णराम शर्मा से खरीदी थी. जिस पर आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन तब पूर्णराम फरार हो गया था.
पश्चाताप में करने लगा पूजा-पाठ : खास बात यह है कि पुलिस जांच में आरोपी ने खुलासा किया कि वो 3 साल तक भाग-भाग कर थक चुका था. इस दौरान उसने पश्चाताप करते हुए पूजा-पाठ भी किया, लेकिन मन और दिमाग़ हमेशा परेशान और बेचैन रहता था. इसलिए वो अपने घर वापस आ गया.




















