सिरोही: जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली स्थित बनास नदी में रविवार शाम नहाने उतरे दो युवक डूब गए. हादसे के करीब 7 घंटे बाद देर रात एक बजे दोनों युवकों के शव नदी से निकाले गए. हादसे से माउंट आबू क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
देलदर तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित ने बताया कि माउंट आबू निवासी पर्वत वागरी (24), पुत्र अशोक वागरी और संजय वागरी (25) पुत्र राजेश वागरी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बनास नदी में नहाने गए थे. शाम करीब 6 बजे तेज बहाव और गहरे पानी के चलते पर्वत और संजय डूब गए, जबकि दो अन्य साथी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, सीओ गोमाराम, एसआई गोकुल राम और हेड कांस्टेबल विनोद समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित और आरआई चम्पत सिंह भी प्रशासनिक टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे.




















