जयपुर. सावन का महीना चल रहा है और जयपुर के बाजारों में इस महीने काफी रौनक है. खासतौर पर महिलाओं के लिए कपड़ों से लेकर श्रृंगार और घरेलू उपयोग के सामानों के अलग-अलग मेले आयोजित किए गए हैं, जहां खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहा शिल्पम आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर में भारी भीड़ चल रही है. यहां विभिन्न राज्यों के बेहतरीन उत्पादों की खरीदारी के लिए 100 से अधिक स्टॉल्स लगी हैं, जिनमें सावन के महीने के हिसाब से सबसे अधिक प्रोडक्ट्स हैं.
फेयर में खासतौर पर भारत के विभिन्न राज्यों से बुनकर, दस्तकार, लघु उद्योग व्यापारी, स्टार्टअप कर्ता और कलाकार अपने हाथों से तैयार प्रोडक्ट्स लेकर पहुंचे हैं, जिनकी जयपुर में बहुत मांग रहती है. फेयर में लगी 100 स्टॉल्स पर भदौई की कालीन, बनारसी साड़ियां, भागलपुर का फेमस सिल्क, खुर्जा की क्रॉकरी, सहारनपुर का फर्नीचर और महिलाओं के लिए विभिन्न राज्यों के बेहतरीन कपड़े और श्रृंगार के सामान उपलब्ध हैं.
भागलपुर का फेमस सिल्क भी मिल रहा
फेयर में खासतौर पर भारत के विभिन्न राज्यों से बुनकर, दस्तकार, लघु उद्योग व्यापारी, स्टार्टअप कर्ता और कलाकार अपने हाथों से तैयार प्रोडक्ट्स लेकर पहुंचे हैं, जिनकी जयपुर में बहुत मांग रहती है. फेयर में लगी 100 स्टॉल्स पर भदौई की कालीन, बनारसी साड़ियां, भागलपुर का फेमस सिल्क, खुर्जा की क्रॉकरी, सहारनपुर का फर्नीचर और महिलाओं के लिए विभिन्न राज्यों के बेहतरीन कपड़े और श्रृंगार के सामान उपलब्ध हैं.
फेयर में जयपुर के लोकल हैंडमेड प्रोडक्ट्स भी हैं जिनमें जयपुर की ज्वैलरी, मौजडिया, और ब्लू पॉटरी जैसे खास प्रोडक्ट्स की स्टॉल्स भी शामिल हैं, जिनकी जयपुर में खूब डिमांड रहती है. सावन के महीने को ध्यान में रखते हुए फेयर में खासतौर पर महिलाओं के लिए कपड़ों, गहनों और श्रृंगार के ढेरों कलेक्शन हैं जिनकी इस महीने में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है.
अचार-पापड़ और नमकीन भी बेहद खास
फेयर में खासकर महिलाओं के लिए विभिन्न राज्यों के बेहतरीन कपड़े उपलब्ध हैं. साथ ही फेयर में खाने-पीने के चटपटे आइटम जैसे नमकीन, ड्राई-फ्रूट्स, अचार, पापड़ जैसे खाद्य पदार्थ भी हैं, जिन्हें लोग बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा खरीदते हैं.
फेयर में लोगों के लिए हर प्रकार के बर्तन, फर्नीचर, मसाले, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, सजावटी सामान, किचन के लिए बेहतरीन चीनी मिट्टी के बर्तन, बैग, किताबें सहित हर वह प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनकी बाजारों में खूब डिमांड होती है. इन प्रोडक्ट्स के अलावा फेयर में ऐसी महिलाएं भी पहुंची हैं जिन्होंने स्टार्टअप के रूप में अपने प्रोडक्ट की शुरुआत की है. उनके खास प्रोडक्ट्स की मांग मार्केट में खूब है और वे भी फेयर में शामिल हैं.
27 जुलाई तक चलेगा शिल्पम आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर
जवाहर कला केंद्र में आयोजित सभी आर्ट एंड क्राफ्ट के फेयर कम से कम 1 महीने तक चलते हैं ताकि लोग अधिक से अधिक दिनों तक शॉपिंग कर सकें. शिल्पम आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर भी काफी दिनों से चल रहा है और लोगों ने लाखों रूपए की खरीदारी की है. फेयर का आयोजन 27 जुलाई तक चलेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक है.
फेयर में दिन के समय से ज्यादा लोग रात में शॉपिंग करने पहुंच रहे हैं. रविवार को छुट्टी के दिन सबसे ज्यादा लोग शॉपिंग के लिए आते हैं. फेयर में लोग खरीदारी के साथ बेहतरीन फूड का भी आनंद ले सकते हैं. यहाँ आने वाले लोगों के लिए पार्किंग से लेकर अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं और फेयर में एंट्री बिल्कुल फ्री है.




















