Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

राजस्थान में मानसून का कहर: 6 जिलों में स्कूल बंद, कई शहरों में जलभराव और हादसे

राजस्थान में बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम ने व्यापक असर दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। बूंदी, धौलपुर, प्रतापगढ़, अजमेर, जोधपुर, कोटा, राजसमंद, पाली सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। जलभराव, सड़क अवरोध, बाढ़ जैसे हालात और हादसों की वजह से प्रशासन ने शनिवार को 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है|

सबसे ज्यादा बारिश बूंदी में, हालात गंभीर

Advertisement Box

शुक्रवार को बूंदी जिले में सर्वाधिक 7.87 इंच (लगभग 200MM) बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं प्रतापगढ़ और धौलपुर में भी 5-5 इंच पानी गिरा। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अजमेर और पुष्कर में सड़कें पानी में डूब गईं, स्थानीय लोग घरों में कैद हो गए।

छह जिलों में स्कूल बंद, आंगनबाड़ी केंद्र भी प्रभावित

मौसम विभाग, जयपुर के मुताबिक शनिवार को कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। एहतियातन इन जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। झालावाड़ में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे जाएंगे।

हादसे भी बढ़े: तालाब फूटा, जान पर बन आई

राजसमंद जिले के ओडा गांव (कुंभलगढ़) में शुक्रवार दोपहर एक तालाब के फूटने से 3 स्कूली बच्चों सहित 7 लोग तेज बहाव में फंस गए। हादसा करीब दोपहर 12:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही प्रशासन की रेस्क्यू टीम पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

जोधपुर-सीकर में डूबने से मौत

जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में एक युवक की डूबने से मौत हो गई, वहीं सीकर में 13 साल के एक बालक की पानी में बहने से जान चली गई। मौसम जनित हादसों की संख्या बढ़ रही है और प्रशासन अलर्ट मोड में है।

24 घंटे में कहां-कहां बरसे बादल

बीते 24 घंटों में प्रतापगढ़ जिले में सर्वाधिक 148MM बारिश दर्ज हुई। धौलपुर के सरमथुरा में 140MM, अजमेर के मांगलियावास में 89MM, बूंदी के नैनवां में 98MM, पाली के देसूरी में 96MM, जोधपुर के बालेसर में 98MM और कुंभलगढ़ में 75MM बारिश रिकॉर्ड की गई। कोटा के पीपल्दा, नागौर के रियाबड़ी और सवाई माधोपुर के तलवाड़ा समेत कई स्थानों पर भी 50MM से अधिक बारिश हुई।

बीसलपुर डैम 80% तक भरा

लगातार हो रही बारिश से अजमेर जिले का प्रमुख जलस्रोत बीसलपुर बांध 80 प्रतिशत तक भर गया है। जलसंग्रहण के लिहाज से यह राहत की खबर है, लेकिन डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है।

मौसम विभाग का अलर्ट: संभलें, सतर्क रहें

मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, अजमेर और राजसमंद में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और जलभराव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें।

नदी में आया पानी, खुशियां भी मनाईं

तेज बारिश के बीच बालोतरा में लूणी नदी में पानी आने से ग्रामीणों ने नदी किनारे डांस कर उत्सव मनाया। हालांकि प्रशासन ने नदी-नालों के पास न जाने की अपील करते हुए सतर्कता बरतने को कहा है।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन अगले 48 घंटे संवेदनशील माने जा रहे हैं। इसलिए सावधानी ही सुरक्षा है।

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें