श्री डूंगरगढ के वार्ड दो और तीन के आबादी क्षेत्र में बन रहे टावर का विरोध
श्री डूंगरगढ के कालुबास में टावर निमार्ण हेतु जारी NOC को निरस्त करवाने एंव निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग को लेकर कालुबास के वार्ड नं. 2 व 3 के सैंकड़ो गृहस्थ जीवन यापन करने वाले परिवारों की पीड़ा को देखते हुवे उनको टावर से होने वाले शारीरिक एंव मानसिक नुकसान से बचाने के लिए मोहल्ले वासियों के हस्ताक्षर करवाकर उक्त स्थान पर जहां कमलकिशोर नाईं के बाड़े में टावर निर्माण कार्य होने जा रहा है, उस निर्माण कार्य को रुकवाने एंव NOC निरस्त करवाने के लिए नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के पास पहुंचे । बजरंगलाल,सतीश पारीक,संतोष आंवला सहित भाजयुमो अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ ने जनता हित को देखते हुवे वहां पर किसी भी परिस्थिति में टावर नहीं लगने के लिए कहा, एंव अधिशाषी अधिकारी को अवगत करवाया की नवीन वार्ड नं.2 व 3 के मध्य जहां 200-250 परिवार निवास करते है, वहां पर टॉवर लगना सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार भी अनुचित है । एंव मोहल्लेवासी भी इसका पुरजोर विरोध कर रहे है अतः: जनहित की भावना को देखते हुवे इस NOC को निरस्त किया जावे । इस बाबत उपखण्ड अधिकारी एंव जिला कलेक्टर को भी प्रतिलिपी भेजी गई।