Big Breking : जयपुर में महसूस किये गए भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले
शुक्रवार सुबह 4:09 बजे राजस्थान के जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.5 नापी गई है।राजस्थान के जयपुर में सुबह के समय में अचानक से बेड पंखा टेबल हिलने से हड़कंप मच गया। भूकंप की जानकारी के लिए जब गूगल पर सर्च किया गया तब सुबह के 4:09 पर गूगल के ने भूकंप की जानकारी दी।
भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी की सुबह की सुहावनी नींद में सोया व्यक्ति भी भूकंप के झटके को महसूस किया। भूकंप का समय 2 सेकेंड से भी कम का था पर इसकी तीव्रता को महसूस किया जा सकता था। लोग घरों से बाहर निकल आए।