राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट है. अब इस परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितंबर 2025 को किया जाएगा. यह जानकारी राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन्न कुमार पांडेय ने दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सवा पाचं लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसमें कांस्टेबल जीडी, ड्राइवर और आरएसी पदों के लिए सवा चार लाख और आईटी के लिए एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय स्तर पर किया जाएगा.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का आयोजन पहले 19 और 20 जुलाई 2025 को किया जाना था. लेकिन राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं.
10 हजार पदों पर भर्ती
राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल जीडी, ड्राइवर, बैंड और पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर के कांस्टेबल और चालक के 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए 25 मई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए थे.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जो बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, मतलब पेपर कुल 150 अंक का होगा. परीक्षा में रीजनिंग और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के 60 सवाल होंगे. इसके अलावा राजस्थान की जीके के 45, जनरल अवेयरनेस के 45 प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा में माइनस मार्किंग
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में माइनस मार्किंग होगी. गलत जवाब देने पर एक अंक कटेंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. उम्मीदवारों को माइनस मार्किंग की वजह से विशेष सावधानी बरतनी होगी.




















