राजस्थान में सरकार सेफ- वेणुगोपाल
कांग्रेस के महासचिव वेणु गोपाल ने राजस्थान सरकार के सेफ होने की बात कही है लेकिन सचिन पायलट का दावा अलग ही है। कांग्रेस के नाराज़ प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान में गहलोत सरकार अल्पमत में है। पायलट ने दावा किया है कि उनके पास 25 विधायक हैं। एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल को दिए बयान में पायलट ने कहा कि वे जयपुर नहीं जा रहे। जानकारी के अनुसार पायलट इस समय गुडग़ांव में है।
इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार सेफ है। अभी-अभी जयपुर ज होटल मेरियट में पहुचे वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। हालांकि भाजपा तोडफ़ोड़ का प्रयास कर रही है।
इस बीच कहा जा रहा है कि सचिन पायलट को लेकर पार्टी जल्द ही बड़ा फैसला कर सकती है, लेकिन इससे पहले एक और मौका देना चाहिए।