अच्छी खबर – मोमासर के लाल ने किया RAS मैन क्लियर
बीकानेर, मोमासर 10 जुलाई 2020
मोमासर के बनवारी लाल गोदारा पुत्र किशना राम गोदारा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS की मुख्य परीक्षा क्लियर कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनवारी लाल वर्तमान में लूणकरणसर के कुजटी में कृषि पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत है। बनवारी लाल का प्रशासनिक परिक्षा क्लियर करना गांव के गौरव की बात है। ग्रामीणों द्वारा बधाइयों का सिलसिला चालू है।