Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

ICAI CA 2025 मई सेशन का रिजल्ट icai.org पर जल्द, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही मई सेशन के लिए परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जारी करने वाला है. हालांकि, संस्थान ने अभी तक परिणाम घोषित करने की सटीक तारीख नहीं दी है. पूर्व केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज खंडेलवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर यह जानकारी दी है कि छात्र 3 से 4 जुलाई के बीच रिजल्ट आने की उम्मीद कर सकते हैं.
धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर लिखा है कि 25 मई के परीक्षा परिणाम के संबंध में पूछताछ करने वालों के लिए अनुभव के आधार पर यह कहा जा सकता है कि परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में संभवतः 3 या 4 जुलाई को घोषित किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष ICAI ने मई सेशन के परिणाम 11 जुलाई को जारी किए थे. साथ ही, अगस्त और सितंबर 2025 के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए पंजीकरण 10 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक जारी रहेगा. छात्रों को उम्मीद है कि CA फाइनल के नतीजे 10 जुलाई से पहले घोषित हो जाएंगे.
प्लेसमेंट नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो उम्मीदवार नवंबर 2024 की परीक्षाओं में सफल रहे थे, लेकिन किसी कारणवश फरवरी-मार्च 2025 के कैंपस ड्राइव में भाग नहीं ले पाए, वे अब अगस्त-सितंबर 2025 के कैंपस ड्राइव के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पिछले पांच वर्षों में ICAI द्वारा मई सेशन के परिणाम घोषित करने की तिथियां निम्नानुसार रही हैं. 

वर्ष 2024- 11 जुलाई
वर्ष 2023- 5 जुलाई
वर्ष 2022- 15 जुलाई
वर्ष 2021- 13 सितंबर
वर्ष 2020- 1 फरवरी
इस डेटा से स्पष्ट होता है कि छात्र 2025 के CA फाइनल मई सेशन के परिणाम जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना रख सकते हैं. 

Advertisement Box

CA फाइनल मई 2025 परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत और प्रत्येक समूह में कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं.
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, जहां वे अपने छह अंकों के रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. पिछले वर्ष कुल 20,446 उम्मीदवार CA फाइनल परीक्षा में सफल हुए थे. 

इस बार CA फाइनल 2024 में शिवम मिश्रा ने 83.33 प्रतिशत (500 अंक) के साथ टॉप किया, जबकि वर्षा अरोड़ा ने 480 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और किरण मनराल व गिलमन सलीम अंसारी ने 477 अंक (79.50 प्रतिशत) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था.
Best Service Providers Near You
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें