Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

पश्चिम बंगाल को रेलवे की नई सौगात, शुरू हुई एक और हमसफर एक्सप्रेस, जानें कब-किस समय चलेगी ये ट्रेन

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कुछ न कुछ करती रहती है. रेलवे ने अब पश्चिम बंगाल के लिए एक और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है. यह नई विकली ट्रेन सर्विस पश्चिम बंगाल के सियालदाह से जलपाईगुड़ी रोड के बीच शुरू की गई है. साथ ही यह ट्रेन भागीरथी नदी पर नवनिर्मित नशीपुर रेल पुल के माध्यम से दक्षिण और उत्तर बंगाल के बीच अतिरिक्त संपर्क प्रदान करेगी.

पूर्वी रेलवे से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि 13115/13116 सियालदाह-जलपाईगुड़ी रोड-सियालदाह हमसफर एक्सप्रेस की रेगुलर सर्विस पिछले हफ्ते 20 जून से सियालदाह से शुरू हुई. यह ट्रेन अगले दिन (21 जून) जलपाईगुड़ी रोड से सियालदाह के लिए रवाना हुई. हफ्ते में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन इस शुक्रवार को अपने दूसरे सफर के लिए सियालदाह से रवाना होगी.

Advertisement Box

दक्षिण और उत्तर बंगाल में बढ़िया होगी कनेक्टिविटी

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नशीपुर रेल ब्रिज रूट के जरिए एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस के रानाघाट, कृष्णनगर, बरहामपुर, अजीमगंज और जंगीपुर स्टेशनों के लोगों को लाभ होगा, साथ ही इस वजह से दक्षिण और उत्तर बंगाल के बीच तेज और सीधी कनेक्टिविटी भी मिलेगी.

सियालदाह-जलपाईगुड़ी रोड हमसफर एक्सप्रेस (13115) हर शुक्रवार को रात 11.40 बजे सियालदाह से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पहुंचेगी, जबकि इसी दिन जलपाईगुड़ी रोड-सियालदाह हमसफर एक्सप्रेस (13116) हर शनिवार को रात 8.30 बजे जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.10 बजे सियालदाह स्टेशन पहुंचेगी.

कितना होगा AC3 टायर का किराया

यह ट्रेन अपने करीब 12 घंटे के सफर के दौरान 584 किलोमीटर यात्रा करेगी. रास्ते में 13 स्टेशन पड़ेंगे जहां पर ट्रेनों का ठहराव होगा. हमसफर आने-जाने के दौरान जिन स्टेशनों पर रुकेगी वो है नैहाटी, रानाघाट, कृष्णानगर सिटी जंक्शन, बरहामपुर कोर्ट, अजीमगंज, जंगीपुर रोड, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, समसी, बरसोई, किशनगंज, अलुआबारी रोड और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन.

इस हमसफर एक्सप्रेस में सिर्फ वातानुकूलित कोच ही नहीं होंगे बल्कि इसमें स्लीपर क्लास के भी डिब्बे लगे हुए हैं. ऐसे में इस ट्रेन से किफायती दामों में आसानी से सफर किया जा सकता है. सियालदाह से जलपाईगुड़ी रोड तक जाने के लिए स्लीपर क्लास का टिकट 385 रुपये रखा गया है जबकि एसी3 टायर के लिए यह किराया 1050 रुपये हो जाएगा.

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें