केकेसी पीजी महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक डॉ किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि योग सीमाओ, उम्र या पृष्ठभूमि से परे होकर दुनिया को जोड़ने का संदेश देता है । उन्होंने ने बताया कि जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था तो 175 देशों ने इसका समर्थन किया था ।
आज योग करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। इस अवसर पर NCC ट्रेनर नरेश कुमार, NSS अधिकारी जगदीश कुमार व राज कुमार सोनी तथा NCC कैडेट अरविंद सिंह के संयुक्त तत्वाधान में पद्मासन, सिद्धासन, ज्ञान मुद्रासन, त्रिकोणासन, अर्धचंद्रासन तथा सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न आसनों को करवाया गया जिसको उपस्थित विद्यार्थियो तथा शिक्षकों ने बड़े जोश व उत्साह के साथ किया।
इस अवसर पर उपप्राचार्य महबूब अली चौहान ने योग दिवस की थीम योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर केकेसी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के एकेडमिक डायरेक्टर एडवोकेट वीरेंद्र सिंह राठौड़ व केकेसी स्कूल की प्रिंसिपल कोमल शेखावत ने विद्यार्थियो को योग के जरिए तन और मन को संतुलित करते हुवे, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर पुनीत वर्मा, रजत गौड़, देवीलाल, श्यामसुंदर, भरत कुमार, गोपाल भाकर, जयसिंह पूर्वा, रजत नाहटा, विकास शर्मा, प्रवीण कुमार सहित महाविद्यालय व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।




















