अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली एक महिला के चचेरे भाई ने कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स पर गलत ढंग से लाइक्स और व्यूज के लिए फर्जी फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस हादसे में राजस्थान की रहने वाली कोमी व्यास उनके पति प्रतीक जोशी और तीन बच्चों की भी मौत हो गई थी। कोमी व्यास के चचेरे भाई कुलदीप भट्ट ने हादसे के पीड़ितों के बारे में गलत सूचना फैलाने, उनके परिवारों की छेड़छाड़ कर बनाए गए फोटोज और फर्जी वीडियो का इस्तेमाल करके लाइक्स और व्यू हासिल करने के लिए इंफ्लूएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स की निंदा की है।
रिपोर्ट के अनुसार भट्ट ने कहा, “सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारा परिवार, साथ ही 270 अन्य लोगों के परिवार मेंटल ट्रॉमा से गुजर रहे हैं और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स अपने व्यूज, लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के प्रयास में हादसे के वीडियो का दुरुपयोग कर रहे हैं, छेड़छाड़ कर बनाए गए विजुअल्स पोस्ट कर रहे हैं।”
भट्ट ने ऐसे कुछ खास मामलों के बारे में बताया, जहां प्राइवेट फैमिली फोटोज के साथ छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने कहा कि जब कोमी और अन्य लोग फ्लाइट पकड़ रहे थे, तो उन्होंने एक सेल्फी ली और उसे हमारे फैमिली ग्रुप में पोस्ट कर दिया। अब वह फोटो वायरल हो गई है। लोग उस फोटो से वीडियो बना रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पूरे भारत में वायरल हो गया है। यह एआई द्वारा जनरेट किया गया है। फोटो को नकली वीडियो में बदल दिया गया है।
भट्ट के अनुसार एक और बेहद से परेशान करने वाली फोटो दंपती की बेटी मिराया से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि कल से सोशल मीडिया पर एक फोटो घूम रही है, जो मिराया की है। यह हमें बहुत दुख पहुंचा रही है। अभी हमें डीएनए सैंपल भी मैच नहीं हुआ है।फिर भी सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। साथ ही इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
कोमी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट सामने आने से परिवार का दुख और बढ़ गया है। भट्ट ने कहा, “कोमी के फोटोज का दुरुपयोग किया जा रहा है। फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। मैं सभी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से अनुरोध करता हूं कि कृपया ऐसा करना बंद करें। आप सिर्फ अपने लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हमें इतना मेंटल ट्रॉमा क्यों दे रहे हैं?”




















