♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कॉलेज विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

मोमासर ग्राम पंचायत में स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेज कर कॉलेज विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की है। सैनी ने बताया कि प्रत्येक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत प्रदेश के समस्त प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रो को जनरल प्रमोट किया जाए। इसके साथ ही अंतिम वर्ष के विधार्थियों को विगत वर्ष में आये अंको में 10% की अतरिक्त वृद्धि कर के प्रमोट किया जाए। ज्ञापन में वर्तमान सत्र की फीस पूर्ण रूप से माफ़ करने मांग की है । लॉकडाउन के दौरान छात्रावास और कमरों का किराया पूर्ण रूप से माफ़ किया जाए।
ज्ञापन में लिखा गया है कि  परीक्षाओ को लेकर लाखो विद्यार्थियों की जान से खेल रहे है- उदाहरण के लिए राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 100-150 KM दूरी से आने वाले सेंकडो की संख्या में छात्र- छात्राएं है–, इधर S.B.D सरकारी महाविधालय सरदारशहर और जालान महाविधालय रतनगढ़, KKC महाविधालय सरदारशहर, श्रीडूंगरगढ़ महाविधालय, सेसोमुं गर्ल्स महाविधालय, श्रीडूंगरगढ़  में आस-पास के गांवों से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं महाविधालय में अध्ययनरत है, इनका गांवों से इस महामारी के दौर में परीक्षा देने आना बहुत ही मुश्किल काम है, छात्र-छात्राएं और अभिभावक काफी रूप से डरे हुए और मानसिक रूप से परेशान है,
सबसे बड़ा संकट छात्रों को यह है कि कोई रूम मालिक रूम किराए देने को तैयार नही हैं–क्योंकि बीकानेर और चुरू में दिनोदिन कोरोना का विस्फोटक अंदाज देखने को मिल रहा है–इसलिए रूम मालिक भी डरे हुए है साथ ही अब 100-150 KM दूरी से आने वाले विद्यार्थियों के लिए रहने की भी संकट पैदा हो गया है, मेरा सरकार से निवेदन है कि सरकार अन्य राज्यो की तर्ज़ पर विद्यार्थियों को प्रमोट करें–इसी में भलाई होगी। सभी विश्वविधालयो और उनके अंतर्गत आने वाले सभी महाविधालयो में सेनेटाइजार टनल लगाये जाए।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000