जयपुर में ज्योतिष महाकुंभ का आगाज, देश भर के विद्वानों का हुआ संगम
दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष महा सम्मेलन एवं विद्वत सम्मान समारोह में देश की 100 विद्वत प्रतिभाओ का कल होगा सम्मान ___
जयपुर:5अप्रैल 2024 -भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ मंगलाचरण पूर्वक किया गया।मीडिया प्रभारी के .के.तिवाड़ी ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक बजरंग लाल शर्मा के सानिध्य में राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.नरोत्तम पुजारी की अध्यक्षता में संस्था के स्थापना दिवस सम्मेलन में देश भर के विद्वानों का संगम जयपुर के झोटवाड़ा में हुआ। राष्ट्रीय प्रवक्ता व कार्यक्रम के संयोजक आचार्य पंडित नारायण लाल शास्त्री ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस के दोनो सत्रों में क्रमश: हवामहल विधायक संत बाल मुकुंदाचार्य महाराज व संस्कृत शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक डॉ.भास्कर श्रोत्रीय शर्मा थे व विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य मोहन लाल शास्त्री,व पंडित हनुमान सहाय वशिष्ठ एवम् डॉ.हेमंत कृष्ण मिश्र थे।इस मौके मुख्य अतिथि डॉ.भास्कर शर्मा ने कहा कि जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह जी द्वितीय ने देश में पांच वेध शालाए स्थापित की थी उसी में एक जयपुर की जंतर – मंतर वेध शाला है।
जहां सूक्ष्म यंत्रों द्वारा सभी ज्योतिषीय गणित को समझा जा सकता है।पंचांगों में व्रत पर्वो की एक रुपता व एक वाक्यता के लिए दृश्य गणित उपयोगी है।पंचांग कर्ता वेध शालाओं में इसका सटीक प्रमाण देख सकते है।साथ ही व्रत पर्व के निर्धारण में धर्माचार्यो की अहम भूमिका होती है।इस बारे में शर्मा ने विस्तार से बताया।इस मौके संत बाल मुकुंदाचार्य महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति व ज्योतिष में भारत पहले से ही विश्वगुरु था आज भारत की संस्कृति को पूरा विश्व अपना रहा है।हमारे भारत में महिलाओं को प्राचीन काल से ही सम्मान देने की परंपरा रही है।इस पर विस्तृत वर्णन किया।संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में कई संतों का सानिध्य रहा।आज अलग अलग सत्रो में इस मौके देश के मूर्धन्य ज्योतिष विद्वान,वास्तु,धर्म,अंक शास्त्र, टैरो, रमल आदि विद्याओं पर अपने व्याख्यान दिए। कल 6 अप्रैल को दोपहर 2 से 4 बजे जनता व ज्योतिष नि: शुल्क शिविर में आमजन को परामर्श देंकर सरल उपाय बताएंगे।इस मौके संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य ताराचंद शास्त्री, राष्ट्रीय महा सचिव आचार्य ओपी शास्त्री,राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा द्वारा देश के 100 से अधिक मूर्धन्य विद्वानों को अपराकाशी ज्योतिष रत्न सम्मान से संस्था सम्मानित किया जाएगा।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने व्यवस्थाओ का सुचारू रूप से संचालन किया।