समस्त पेंशनर तथा पारिवारिक पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने सुविधा हेतु होगा शिविर
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सभी जिला कोष कार्यालय तथा उपकोष कार्यालयों में 11 नवम्बर सोमवार को राज्य सरकार के पेंशनर तथा पारिवारिक पेंशन धारकों के जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने तथा डिजीटल प्रक्रिया में सहयोग हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ उपकोष अधिकारी संदीप पाडिया ने बताया कि जिला कोषधिकारी धीरज जोशी के आदेश अनुसार श्रीडूंगरगढ़ में शिविर लगाया जाएगा। उपकोष कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ शिविर मे पहुंच कर पेंशनर तथा पारिवारिक पेशनधारी जिन्होंने जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया है। शिविर सुविधा का लाभ उठायें।।