राम राज्य के साथ विश्व को योगमय बनाना मानव कल्याण संभव : योग एक्सपर्ट ओम कालवा
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान में आयोजित योग कार्यक्रम में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक व योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योग एक्सपर्ट योगगुरू ओम कालवा ने बताया। जिस तरह भारत को आज राममय बना दिया गया है काफी लम्बे समय के बाद देश के महान तपस्वी धर्म गुरूओं, पंडितों, योगी व ऋषि मुनियों तथा देश के हर वो सभी कर्मठ कार्यकर्ताओ के अथक प्रयासों से योगगुरू ओम कालवा ने कहा उसी तरह विश्व पटल को योगमय बनाना होगा तबी सौ फीसदी मानव कल्याण संभव होगा। इसके साथ ही अगर सरकारें कड़ा कदम उठा कर स्वास्थ्य की दृष्टि में आने वाले तमाम वो चीजें जो अरोग्य में रोड़ा अटका रहे हैं वो तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाए ओम कालवा जो काफी लम्बे समय से देश प्रदेश के सभी योगी भाई बहनों के रोजगार हेतू कार्य कर रहे हैं साथ ही प्रदेश को योगमय बनाने में अपना योगदान दें रहे हैं। ओम कालवा व देश के तमाम योगी महापुरूषों की हार्दिक तमन्ना है कि योग धरातल पर लागू होने के साथ आम आदमी की दैनिक दिनचर्या में योग पूर्ण और अनिवार्य रूप से योग शामिल हो। ओम कालवा ने देश प्रदेश के सभी उन कर्मठ कार्यकर्ताओ का आभार जताया जो योग के क्षेत्र में लंबे समय से सेवा कर रहे हैं। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी मंत्री धर्मचंद धाडेवा व कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी अनीता पालीवाल, अन्नी देवी चौधरी, विनीता मारू, मोनिका पारीक, गुड़िया नैन, मंजु चौधरी, एडवोकेट गौरजा सुथार, राहुल सुराना, पटवारी हरिराम सारण, खियाराम सोनी, मूलचंद पालीवाल, हरि प्रसाद भादू, स्वर्णकार प्यारेलाल सोनी, हरलाल भांभू, रामलाल भांभू, महादेव सोनी, नारायणचंद डागा, गिरदावर चैनाराम चौहान, राकेश कुमार पडिहार व प्रदेश की योगमता कंचन लता भनोट, योगा लवर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू सुनील सिंह, योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष योगगुरू राकेश कुमार तूनवाल, महासचिव डॉ मनोज सैनी, इंडसंईड बैंक ब्रांच मैनेजर नरेंद्र सिंह राजपुरोहित आदि सभी ने ओम कालवा के आमजन हेतू अरोग्य के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकानाएं प्रेषित की।