नोखा विधायक का श्री डूंगरगढ़ में हुआ स्वागत
आज बीकानेर से जयपुर जाते वक्त नोखा विधायक श्रीमान किसान केसरी रामेश्वर जी डूडी की धर्मपत्नी श्री सुशीला डूडी के आज युवा कांग्रेस कार्यालय में पधारने पर हरीराम बाना के नेतृत्व में युवाओं के साथ गुलजस्ता भेट कर शुभकामनाए प्रेषित की,इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा,जगराम बाना,तोलाराम सांसी,ओमप्रकाश जाखड़,बाबूलाल चोटिया,विवेक प्रजापत,रामकरण डूडी,सूरजाराम आंवला,राजेश डेलू, खीयाराम गोदारा,श्रीभगवान जाझडा,दीवान जाट,राजू तिवाड़ी,दीपक ज्याणी,शुभम शर्मा, धानु खान आदि युवा मौजूद रहे।।