
मोमासर : बजट घोषणा के क्रियान्वयन में महाविद्यालय निर्माण हेतु भूमि का अवलोकन
बजट 2023 में मोमासर में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा हुई। उसकी पालना ने आज मोमासर में महाविद्यालय के लिए भूमि का अवलोकन किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, ग्राम सेवक मोमासर पहुंचे। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया की इस मौके पर अधिकारीयों को रामदेवरा स्थल पर, आडसर रोड पर और लाछड़सर मार्ग पर भूमि दिखाई गयी। एंव एक बार अस्थाई रूप से मोमासर मुख्य बाजार स्थित पुरानी प्राथमिक विद्यालय को दिखाया गया।
आए हुए अधिकारियो ने इस अवसर पर नवनिर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन का भी अवलोकन किया। इस दौरान उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया की गांव में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाया देने में श्री डूंगरगढ़ के सुरेंद्र पारख का काफ़ी सहयोग रहा हैं, और उनका आभार व्यक्त किया।