जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा “मोबाइल मेनिया थ्रू सोशल मीडिया” कार्यशाला का आयोजन
१३० से अधिक बच्चों की रही उपस्थिति
हम मोबाइल के नहीं मोबाइल को हमारा ग़ुलाम बनायें
बैंगलोर
जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा आदर्श हाई स्कूल में प्रोजेक्ट इग्नाइट के अंतर्गत “मोबाइल मेनिया थ्रू सोशल मीडिया” कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता चिराग साटिया ने स्कूल के बच्चों को सोशल मीडिया के फ़ायदे और नुक़सान समझाया । उन्होंने बताया कि अति सदैव नुक़सानदायक होती है। आप मोबाइल के ग़ुलाम नहीं मोबाइल को अपना ग़ुलाम बनायें। मोबाइल और सोशल मीडिया का उपयोग सृजनात्मक कार्यों के लिये करें ना कि अपना करियर ख़राब करने के लिए।उन्होंने बच्चों को मोबाइल के सदुपयोग की शपथ दिलाते हुए कहा कि जितना हो सके परिवार के साथ समय व्यतीत करें ।
कॉस्मो अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने स्वागत करते हुए कहा कि केवल सुनने से नहीं अपितु जीवन में उतारने से यह कार्यशाला सफल होगी।
कार्यक्रम में व्यक्तिगत विकास प्रकल्प उपाध्यक्ष अनमोल जैन के साथ कार्यशाला समन्वयक मोनिका कुंभठ, महिला विंग अध्यक्ष नीलम जैन, डायरेक्टर हिना जैन , रेखा जैन, स्वेता राखेचा का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यशाला में 130 छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। जिज्ञासा समाधान सत्र में सभी की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। मुख्य वक्ता का सम्मान जेसीआई टीम और स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राध्यापिका प्रज्ञा यादव ने सभी का स्वागत किया ।