राजगढ़ : श्रीनाथजी हॉस्पिटल में किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस नि:शुल्क मिलेगी
सादुलपुर/श्याम जैन – यहां के श्रीनाथजी हॉस्पिटल प्रबंधन ने किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस नि:शुल्क किए जाने का निर्णय किया है। यह सेवा गुरुवार से आरम्भ हो जाएगी है।
अस्पताल संचालक समाजसेवी जेपी कलाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार के राइट टू मेडिकल बिल को लेकर निजी हॉस्पिटल तथा सरकार के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है। इन परिस्थितियों में निजी हॉस्पिटल संचालकों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना तथा अन्य सरकारी योजनाओं का बहिष्कार कर रखा है।
इस प्रकार के हालातों में रोगियों को अनावश्यक रूप से नगद भुगतान करके करवाना पड़ रहा है। इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए श्रीनाथजी हॉस्पिटल में डायलिसिस नि:शुल्क किए जाने का निर्णय किया है ताकि रोगियों को इसका लाभ मिल सके। बताया गया है कि इस सेवा की व्यवस्था जेपी कलाल ने अपने माता पिता किशनलालजी सावित्री देवीजी की स्मृति में सावित्री देवी मेमोरियल संस्थान की ओर से की जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन ने यह भी निर्णय किया है कि भविष्य में चिरंजीवी योजना आरंभ/लागू कर दिए जाने के बाद पात्र लोगों को उसके अंतर्गत सेवा उपलब्ध कराई जाती रहेगी। उसके अलावा अन्य जरूरतमंद रोगियों को भविष्य में भी डायलिसिस सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने का निर्णय किया है।