
राजस्थान : सेना का विमान हुआ क्रैश, फैला मलवा, जुटी भीड़
राजस्थान के भरतपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, सेना का विमान क्रैश हो गया है. विमान क्रैश होते ही चारो चरफ मलवा जम गया है. पूरा रिहासी इलाका है.
पिंगोरा रेलवे स्टेशन के निकट उच्चैन थाना इलाके के गांव चक नगला बीजा के पास सेना का विमान क्रैश होने की सूचना मिल रही है. जहां एक ग्रामीण इलाके पर सेना का यह विमान क्रैश हुआ है. लोगों की भीड़ लग गई है. स्थानीय पुलिस प्रशासन लोगों को नियंत्रित करने मं जुटी है. हालांकि अभी इस मामले पर किसी भी तरह का आधिकारिक इनपुट नहीं आया है. स्थानीय लोगों की माने तो यह विमान अचानक क्रैश हो गया है.
विमान पर पहले आग लगी थी फिर विमान क्रैश हो गया. विमान क्रैश होते ही आस पास के लोग घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. विमान के क्रैश होने के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस और फॉयर बिग्रेड को सूचना दी गई है.