श्री डूंगरगढ़ : कस्बे में सर्दियों के लिए योगा क्लास का नया बैच शुरू
श्री डूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में सर्दियों के लिए कस्बेवासियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु आज से सुबह साढ़े छः बजे से साढ़े सात बजे तक नया बैच शुरू हो रहा है। जिसमें राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व सहयोगी शिक्षक के रूप में योग समिति के प्रदेश सलाहकार योगाचार्य नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित अपनी नियमित सेवाएं देगें। इस योग शिविर में सर्दियों के लिए विशेष संगीतमय व ध्यानात्मक योगाभ्यास करवाया जाएगा। जो व्यक्ति की दैनिक दिनचर्या ओर स्वास्थ्य में चार चांद लगा देगा। इस शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रस्त व्यक्ति भाग ले सकते हैं जैसे मोटापा, कब्ज, गैस, एसिडिटी, शुगर, सर्वाइकल, स्लिपडिस्क, माइग्रेन, अवसाद, सभी प्रकार के जोड़ दर्द, बल्ड प्रेशर, सभी प्रकार के मसल्स व नर्व सिस्टम संबंधी रोगी भाग लेकर रोगों से छुटकारा पा सकता है। शरीर के सर्वांगीण विकास हेतु योग की विभिन्न क्रियाओं का क्रमबद्ध अभ्यास करवाया जाएगा। योगाभ्यास के लिए वातानुकूलित बड़ा हॉल व योगा मैट की व्यवस्था भी रहेगी।
इस पुनीत कार्य के लिए कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी पटवारी हरिराम सारण, पटवारी चैनाराम, यस बैंक ब्रांच मैनेजर मुकेश सिरस्वा, मूलचंद पालीवाल, विनीता मारू, मंजू चौधरी, गुड़िया नैण, अंकिता जैन, बलराम बेनीवाल, श्रवण कुमार सोनी, खीयाराम सोनी, छत्तरमल बोथरा, सिंधी कॉलोनी गुरनानी इत्यादि ने हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने शिविर में शामिल सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।