♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सऊदी अरब से वाराणसी आया शव, ‘ताबूत’ खुला तो परिजनों ने पूछा- यह क्या है? अफसर भी हैरान

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक अजिबो-गरीब मामला देखने को मिला। सऊदी अरब में जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसकी जगह किसी दूसरे का शव विमान से वाराणसी आ गया।

ताबूत खोलकर परिजनों ने जब देखा तो हैरान रह गए। उसके बाद परिजन शव लेने से इन्का‍र कर दिए। मध्य रात्रि तक एयरपोर्ट पर शव लेकर परिजन वापस करने के लिए अड़े रहे। बाद में शव को शिवपुर मोर्चरी में रखवाया गया। विमान से मृतक की जगह किसी दूसरे का शव आने का मामला सुनकर अधिकारी भी हैरान हैं।

चंदौली जिले के सिकंदरपुर के रहने वाले जावेद अहमद इद्रीशी पिछले छह वर्षों से सऊदी अरब की एक टेक्नोलॉजी कंपनी में मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे। परिजनों ने बताया कि पिछले सप्‍ताह एकाएक उनकी तबीयत खराब हो गई। कंपनी के लोगों द्वारा सऊदी अरब में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सऊदी अरब में ही इद्रीशी की मौत हो गई। मौत के बाद शुक्रवार को मृतक का शव सऊदी अरब से दिल्ली लाया गया और फिर दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस का विमान शव ले कर शुक्रवार सायं 4:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा।

मृतक के परिजन और रिश्तेदार उसका शव लेने के लिए शुक्रवार को दोपहर में ही वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए थे। सायं 4:30 बजे विमान आने के बाद कार्गो टर्मिनल में जांच पड़ताल करने के उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया। परिजन कार्गो टर्मिनल से बाहर निकले और ताबूत खोल कर देखे तो अवाक रह गए। ताबूत में इद्रीशी की जगह किसी दूसरे का शव रखा गया था। परिजन शव लेकर वापस काउंटर पर गए। दूसरा शव आने की बात सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए।

अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं एयरलाइंस द्वारा कहा गया कि जो ताबूत उन्हें उपलब्ध कराया गया उसे ही लाया गया है। ऐसे में परिजन कार्गो टर्मिनल में हंगामा करने लगे। रात तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, हालांकि रात 11:30 बजे बड़ागांव पीएचसी के प्रभारी एंबुलेंस लेकर वहां पहुंचे। काफी देर तक परिजनों को समझाए उसके बाद परिजनों ने शव उन्‍हें सौंपा और शव को लेकर शिवपुर मोर्चरी में रखवाया गया।

दूसरे का शव मिलने के बाद परिजनों ने अधिकारियों को फोन करके शिकायत किया कि किसी दूसरे का शव लेकर वे क्‍या करेंगे। जिस व्यक्ति का शव वाराणसी आया है उसके परिजन भी उसका इंतजार कर रहे होंगे, ऐसे में शव वापस लिया जाए और मृतक के परिजनों को सौंपा जाए। वहीं इद्रीशी का शव कहां है इसके बारे में पता लगाने के साथ ही उसे मंगवाया जाए। इस बारे में दूतावास द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है और इस मामले में संबंधित कार्गो एजेंट से रिपोर्ट भी प्राप्त किया जा रहा है। जल्द ही परिवार से संपर्क किया जाएगा।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000