
कीटनाशक स्प्रे के चपेट में आने से दो जनों की मौत
सेरूणा थाना क्षेत्र के दो गांवों में कीटनाशक स्प्रे की चपेट में आने से दो जनों की मौत हो गई है। थाने के एसएचओ रामचंद्र ढ़ाका ने बताया कि थाना क्षेत्र के नारसीसर गांव की रोही में गत 24 अगस्त को खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय इसी गांव का हिम्मत सिंह (33) बेहोश हो गया। परिजन उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर बीकानेर ले गए।
जहां उपचार के दौरान सोमवार शाम को हिम्मत सिंह ने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा मल्लू सिंह ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। इसी तरह थाना क्षेत्र के माणकरासर गांव में खाना बनाते समय एक युवती कीटनाशक स्प्रे की चपेट में आ गई। गांव के ओमप्रकाश जाट ने बताया की मेरी पुत्री अनिता (16) गत 10 सितंबर की सुबह 10:00 बजे खाना बना रही थी। इसी दौरान ऊपर रखा कीटनाशक स्प्रे का डिब्बा नीचे गिर गया। इस दौरान कीटनाशक स्प्रे की चपेट में आने से वह बेहोश हो गई। उसे तुरंत उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल ले गए जहां सोमवार को अनिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।