चूरू में आज मिले चार कोरोना पॉजिटिव
कोरोना की आज की प्राप्त जांच रिपोर्ट में चुरू जिले में चार पॉजीटिव मिले है जिनमें दो स्थानीय और दो लोग मुम्बई से आए थे। पॉजीटिव मरीजो में एक नया बास की 56 वर्षीय महिला है तथ एक 29 वर्षीय युवक जो कि छापर के वार्ड 4 का निवासी है। इनके अलावा बाहर से आए पॉजीटिव में एक बीदासर का 35 वर्षीय युवक और एक खींवासर की महिला है जो कि जयपुर उपचार करवाने गई हुई थी वहां पॉजीटिव आई । जिला कलक्टर संदेश नायक ने इसकी पुष्टि की है।