शेरुणा की बालिका ने की आत्महत्या
जिले के सेरुणा थाना क्षेत्र में एक बालिका फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सेरूणा एसएचओ अजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार सेरूणा की निवासी 16-17 वर्षीय रेणूका ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि शव को पीबीएम अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम होगा। साथ ही मृतक बालिका के परिजन भी पीबीएम अस्पताल पहुंचे हुए है। उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आखिर बालिका ने ऐसा कदम क्यों उठाया।