लता मंगेशकर ने की मुम्बई पुलिस की प्रशंसा
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने एक ट्वीट कर मुम्बई पुलिस की प्रशंसा की है, लता ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं हमारी मुम्बई की पुलिस का ह्रदय से धन्यवाद देती हुँ आप जिस तरह दिन रात की परवाह ना करते हुए अपना काम कर रहे है वो प्रशंसनीय है, हम सबको आपको गर्व है, ईश्वर आप सबको खुश रखे।
नमस्कार. मैं हमारी मुंबई की पुलिस को हृदयसे धन्यवाद देती हूँ. आप जिस तरह दिन रात की परवाह ना करते हुए अपना काम कर रहे हैं वो प्रशंसनीय है. हम सबको आप पर गर्व है . ईश्वर आप सबको ख़ुश रखे. @MumbaiPolice
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 18, 2020
उल्लेखनीय है कि लता सोशल नेटवर्क पर काफी एक्टिव रहती है।