योग हिंदू धर्म की सर्वोपरि संस्कृति – ओम कालवा
श्री डूंगरगढ़ कस्बे के महाप्रज्ञ सभागार भवन मैं संचालित योग शिविर के दौरान प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम कालवा ने हिंदू नव वर्ष पर सभी योग साधकों को बधाई देते हुए बताया। विश्व के सभी धर्मो में हिंदू धर्म का सर्वोपरि स्थान है। प्राचीन काल में सप्तऋषियों द्वारा योग का ज्ञान पूरी दुनिया में प्रचारित कर भारत को विश्व गुरु का स्थान दिलवाकर भारत देश को गौरवान्वित किया।
हिंदू धर्म की सबसे बड़ी पहचान सभी धर्मों का सम्मान करते हुए अपने दिलों में जगह देना। योग का अर्थ है जोड़ना। शरीर को मन के साथ ओर आत्मा को परमात्मा के साथ मिलन को योग कहते है। विश्व में शान्ति स्थापित करने हेतू योग ही बहुमूल्य एक मात्र विकल्प है।
योग साधक हरि प्रसाद भादू, किशनलाल भादू, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, रामचन्द्र गहलोत आदि ने ओम कालवा का आभार प्रकट किया। ओर कालवा को प्रदेश में योग शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने का श्रेय देते हुए मानव कल्याण हेतू पुण्य कार्य के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए बधाई दी।