♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

यूपी में पहले चरण का मतदान शुरू, 11 जिलों की 58 सीटों पर 623 प्रत्याक्षियों का भाग्य बन्द होगा ईवीएम में

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत आज पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी।

इस चरण में राज्य 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

पहले चरण में चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी(अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा(अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास(अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर वोटिंग होगी।

पहले चरण में करीब दो करोड़ 27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। अलीगढ़ की इग्लास सीट में सबसे कम 5 उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर से और मथुरा सीट से 15-15 उम्मीदवार मैदान में हैं।

2017 के चुनाव में इन 58 सीटों में से बीजेपी ने 53 सीटों पर विजय हासिल की थी। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के हिस्से में दो-दो सीटें आई थी जबकि राष्ट्रीय लोकदल के हिस्से में एकमात्र छपरौली सीट आ सकी थी। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने बाद में राष्ट्रीय लोक दल के विधायक को बीजेपी में शामिल कर लिया था।

पहले चरण के बाहुबली उम्मीदवार

मदन भैया (आरएलडी) – लोनी विधानसभा क्षेत्र

अमरपाल शर्मा (सपा) – साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र

नाहिद हसन (सपा) – कैराना

योगेश वर्मा (सपा) – हस्तिनापुर

पहले चरण के वीआईपी सीट

मृगांका सिंह (बीजेपी) – कैराना

सुरेश राणा (बीजेपी) – थानाभवन

संगीत सोम (बीजेपी) – सरधना

पंकज सिंह (बीजेपी) – नोएडा

पंखुड़ी पाठक (कांग्रेस) – नोएडा

अवतार सिंह भड़ाना (आरएलडी) – जेवर

संदीप सिंह (बीजेपी) – अतरौली

श्रीकांत शर्मा (बीजेपी) – मथुरा

बेबी रानी मौर्या (बीजेपी) – आगरा रूरल

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को, पाँचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000