लुटेरी दुल्हन शादी के 5वें दिन लाखों के सोने के जेवर लेकर फरार
शादी के 5 दिन बाद ही झुंझुनू में दुल्हन घर से फरार हो गई। घर के लोगों को बेहोश कर दुल्हन नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई हैं। युवती यूपी की रहने वाली है। दलालों को भी 1.70 हजार रुपए युवती से शादी करवाने के लिए दिए थे। शादी8 जनवरी को ही हुई थी।
13 जनवरी की रात इसके बाद दुल्हन घर फरार हो गई थी।
पुहानिया निवासी बहादुरसिंह यादव (33) ने रिपोर्ट दी है ऐसा थानाधिकारी भजनाराम ने बताया। रिपोर्ट में बताया कि वह अविवाहित था। उसकी शादी करवाने की बात धसेड़ा हाल सिरसला निवासी दिलीप कुमावत व उसके रिश्तेदार सिहोड़ियों की ढाणी निवासी कैलाश कुमावत, यूपी निवासी मुकेश व भूपेंद ने कही। उसकी अच्छी-खासी खेती है ऐसा पीड़ित ने बताया । इसके साथ घर में गाय-भैंसे भी हैं। शादी के नाम रुपयों की मांग आरोपियों ने की। इसके बाद इन लोगों ने खुशिया ( यूपी ) निवासी रानी पुत्री राज जायसवाल से रिश्ता करवाया। फोन पे के जरिए आरोपियों ने 67 हजार रुपए ले लिए।
‘पुत्र धर्म का किया पालन’ माता के द्वारदशा पर किया ये पुण्य का कार्य
दिलीप, कैलाश, रानी, मुकेश, भूपेंद्र व दो महिलाएं उसके घर 8 जनवरी को पुहानिया आ गए। एक का नाम दोनों महिलाओं में से पूजा था। इनमें से एक ने खुद को रानी की मां और दूसरी ने दादी बताया। रिश्ता तय कर दिया गया। वहीं, एक लाख 13 हजार की मांग आरोपियों ने की। एक लाख 13 हजार नगद दिए। एक लाख 13 हजार नकद लेकर आरोपी दलीप व मुकेश ने उसी दिन शादी भी करवा दी गई। अगले दिन ये लोग वापस चले गए और फिर पांच दिन बाद दुल्हन रानी भी फरार हो गई ।