ऋद्धि -सिद्धि -प्रसिद्धि का सांस्कृतिक झरोखा ” उत्तर प्रदेश”
उत्तर प्रदेश को लोक मंगल की दृष्टि ,चारित्रिक दृढ़ता, विवेकपूर्ण निर्णय, निरंतर काम करने वाला मोदी जी योगी जी का नेतृत्व मिला तो काम को मुकाम मिला।
इस नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश को आज” बीमारू “और “माफिया प्रदेश “से अपराध मुक्त, भयमुक्त, सुव्यवस्थित, आर्थिक रूप से मजबूत और आशा एवं प्रेरणा के केंद्र के रूप में परिवर्तित कर दिया है।
योगी आदित्यनाथ जी ने लोकमंगल की शपथ लेकर विकास व समृद्धि का इतिहास रचा ।
सन्यास और सत्ता के संयोग ने प्रदेश को जीवंत बनाया है। आज उत्तर प्रदेश रिद्धि -सिद्धि -प्रसिद्धि का सांस्कृतिक झरोखा है । यह झरोखा पूरे देश को सांस्कृतिक प्रेरणा दे रहा है.।
इसी संयोग को पुनः उत्तर प्रदेश में लाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।महिला संपर्क की पश्चिम प्रदेश संयोजिका श्रीमती अर्चना मिश्रा प्रदेश मंत्री , श्रीमती गिरिजा सिंह जिला उपाध्यक्ष, संयोजिका महिला संपर्क अभियान, श्रीमती सुचित्रा पाठक कक्कड़ , प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, टोली प्रमुख, श्रीमती आशा सिंह जी, प्रवासी महिला सम्पर्क अभियान, महामेधा जी क्षेत्रिय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी ,श्रीमती प्रज्ञा पाठक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, टोली प्रमुख , श्रीमती सुषमा तिवारी टोली प्रमुख आदि मौजूद रहे।
आशा पौदार, पूनम सिंह, उषा किशोर, सुमन चौहान, राजश्री गुप्ता, रेणुबाला, इंदु यादव ,ज्योति मित्तल , आरती सिंह,निमिषा नेगी, मीना गौतम, डॉ आरती जैन मौजूद रहे। जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी योगी जी को पुनः सत्ता में लाने के लिए भजन व कीर्तन में भाग लेने के लिए सम्मिलित हुए। कुमुद जोशी रुचिका चौधरी आदि सभी जिला नोएडा महानगर, विधानसभा 61 ,मंडल श्यामा प्रसाद मुखर्जी, में घर घर मोदी जी, योगी जी की नीतियों को, योजनाओं को प्रचारित करने के लिए एकत्रित हुए।