♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दहेज में एक रुपया ना लेने वाला आबकारी इंस्पेक्टर 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नारकोटिक्स विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात अमन फोगाट को जयपुर एसीबी टीम ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. अमन फोगाट झुंझुनू जिले के सुजानगढ़ के गांव बड़सरी बास का निवासी है. अमन फोगाट की शादी ढाई साल पहले हुई थीय शादी में अमन फौगाट ने दहेज में कुछ नहीं लिया था. अमन फोगाट के पिता ने अपनी बहू को क्रेटा गाड़ी उपहार में दी थी. इससे इस परिवार की काफी वाहवाही हुई थी. लेकिन अब रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद अमन फोगाट क्षेत्र में एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है.

शीत लहर तो झांकी है, सर्दी का कहर अभी बाकी है, देखें वीडियो और फोटो

बेटे ने परिवार का नाम किया खराब?
अमन फोगाट के पिता सेना से रिटायर हैं. आबकार विभाग में सेवारत अमन फोगाट के पिता ओमप्रकाश फोगाट ने ढाई साल पहले दहेज नहीं लेकर और अपनी पुत्रवधू को क्रेटा गाड़ी उपहार देकर काफी चर्चा में रहे थे. शादी के दौरान भोमाराम स्मृति में बनाए गए गांव के प्रवेश द्वार जिसकी लागत 3.5 लाख आई थी. इसका उद्घाटन अपने पुत्र और पुत्रवधू से करवाया था. यह परिवार अपने आप में क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठा रखता है. लेकिन बेटे की एक कारस्तानी ने परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है.

जयपुर एसीबी टीम ने नारकोटिक्स विभाग में तैनात स्पेक्टर अमन फोगाट को दबोच ने के बाद उसके घर पर सर्च किया. टीम के पहुंचने पर आस-पड़ोस और गांव में खबर आग की तरह फैल गई और हर कोई मिसाल देने वाले परिवार कि इस कारस्तानी को देखकर दंग था.

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में चित्रकारों को मिलेगा वर्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र व मैडल – ओम कालवा, कार्यक्रम रविवार को

मेडिकल स्टोर पर रंगेहाथों पकड़ा गया इंस्पेक्टर
जयपुर के मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर के मालिक से 5 लाख रिश्वत मांगी थी लेकिन रिश्वत के रुपये में भी बारगेनिंग हुई और भी 2 लाख पर तय हुई. दुकानदार ने इसकी शिकायत एसीबी की और ऐसी भी ने उस पर कार्रवाई करते हुए अमन फोगाट को रंगे हाथों गुलाबी नोटों के साथ गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम के आला अधिकारी इस ट्रैक पर लग गए थे और एसपी कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीपी हिमांशु और एसपी सुरेश स्वामी की टीम परिवादी के पीछे अमन फोगाट के विद्यानगर आवास पर पहुंचे.

परिवादी ने फोन किया तो इस्पेक्टर अमन फोगाट घर से दूर एक मोटर साइकिल पर पहुंचा और परिवादी को अपनी गाड़ी पर बिठाकर 10 से 15 मिनट आसपास घूमने लगा घूमने के बाद आखिरकार रुपये लेकर सीधा अपने क्वार्टर में घुस गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली और एसीबी की टीम ने दरवाजा खटखटाया अमन फोगाट ने दरवाजा नहीं खोला तो एसीबी की टीम दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और रिश्वतखोर अमन फोगाट को गिरफ्तार कर लिया.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
04:52