15 साल के लड़के ने कुल्हाड़ी से वार कर की माता-पिता की हत्या
हनुमानगढ़ में 15 साल के बच्चे ने बुधवार रात कुल्हाड़ी से वार कर चारपाई पर सो रहे माता-पिता की हत्या कर दी। छोटे भाई के सिर पर भी कुल्हाड़ी से वार किया। इसके बाद छोटे भाई को लहूलुहान हालत में बेहोश छोड़कर वह वहां से भाग गया। नाबालिग पास की ढाणी में गया और वहां मौजूद लोगों को खुद पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची तो छोटे भाई की सांस चल रही थी। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया। माता-पिता के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया है। खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली।
2-3 दिन पहले नशामुक्ति केंद्र से लौटा था
थानाप्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि नोहर के फेफाना गांव में शीशपाल (42), पत्नी इंद्रा (38) और 15 व 14 साल के बेटे अजय के साथ रहता था। 12 बीघा खेत पर दंपती खेती करते थे। 15 साल का बेटा छोटी उम्र में ही नशे का आदी हो गया। परेशान माता-पिता ने इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजा था। 2-3 दिन पहले ही वह वापस आया था। बुधवार शाम को उसको पता चला कि उसे दोबारा नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाएगा। रात करीब 9 बजे उसकी मां और पिता चारपाई पर सो रहे थे। भाई दूसरे कमरे में था। इस दौरान नाबालिग कुल्हाड़ी लेकर मां-बाप के कमरे मे घुसा। सोते मां-बाप के गले पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दोनों की हत्या कर दी। शोर शराबा सुनकर छोटा भाई दौड़कर आया तो उसके सिर पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर छोटा भाई बेहोश हो गया। उसे मरा समझकर नाबालिग वहां से निकल गया।
खुद जाकर लोगों को हत्या की जानकारी दी
पास ही ढाणी में जाकर उसने लोगों को खुद बताया कि उसने अपने माता-पिता को मार डाला। उसकी बात सुनकर लोग दंग रह गए। घर जाकर देखा तो खून से लथपथ हालत में चारपाई पर माता-पिता और छोटा भाई जमीन पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संभाला तो अजय की सांसें चल रहे थे। उसे तुरंत गंभीर हालत में सिरसा के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मां-बाप की हत्या और छोटे भाई की हत्या के प्रयास के आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी ने खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली।