मोमासर बंधिया जोहड़ GSS का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन
मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम मोमासर में बंधिया जोहड़ में बने नए GSS का उद्घाटन श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक श्रीमान मंगलाराम जी गोदारा और ग्राम मोमासर के उपसपंच जुगराज जी संचेती के द्वारा किया गया, इस अवसर पर मंगलाराम जी के द्वारा सभा को संबोधित किया गया, जिसमे उन्होंने कहा की ये नया बना GSS राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत की किसानो और क्षेत्रवासियों को सोगात है, हमारी सरकार निरंतर किसानो के हित की रक्षा के लिए प्रयासरत है,।
उपसरपंच जुगराज जी द्वारा पूर्व विधायक जी से मोमासर से जोरावरपुरा डबल रोड का निर्माण, मोमासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में विज्ञानं संकाय, सरकारी महाविधालय आदि की मांग की गयी, जिस पर श्रीमान मंगलाराम जी के द्वारा आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द उच्च स्तर पर वार्ता करके मांगो को पूरा करवाया जाएगा।
इस दौरान मोमासर सरपंच श्रीमती सरिता देवी संचेती ने गांव से जुड़ी काफी समस्याओं के बारे में पूर्व विधायक से चर्चा की जिस पर पूर्व विधायक जी ने जल्द से जल्द समाधान करने करवाने का आश्वासन दिया
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक जी की मोजुदगी में उपसरपंच जुगराज जी संचेती के द्वारा GSS के लिए जगह देने वाले मालाराम जी सहु का भी बहुत बहुत आभार प्रकट किया गया
इस अवसर पर हुणताराम गोदारा, अशोक पटावरी, मनफूल गोदारा, शंकर गोदारा, अमराराम सिंवल, रामुराम बांगड़वा, तुलछाराम बांगड़वा, जगदीश बेरा, गौरीशंकर खटीक, सुशिल राजपुरोहित, आसुराम नेण, मालाराम मेघवाल मोतीराम गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, लूणाराम गोदारा, रामेश्वर साहू के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
अपने क्षेत्र सहित देश विदेश की खबरें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ें