मां के दरबार में दर्शन करने के लिए श्री पाबूजी भक्त मंडली सत्तासर पैदल यात्री संघ रवाना हुआ
दिनेश सिण्डोलिया ने बताया की बड़े ही धूमधाम से संघ रवाना हुआ जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह सत्तासर मैं पुष्प वर्षा कर संघ को रवाना किया गांव के बड़े बुजुर्ग मगाराम जी सारण जगमाल सिंह राठौड़ मान सिंह जी पवार कानाराम जी सुथार हीराराम जी भगत प्रेमाराम शर्मा बाल किशन जी शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे
