मंगलवार विशेष : बजरंग बाण के पाठ का खास महत्व, नियमित पाठ करने से सुख-शांति-वैभव की होती है प्राप्ति
माना जाता है कि श्री हनुमान जी ((Shri Hanuman Ji) अकेले एकमात्र देवता ऐसे देवता हैं कि जिनके पूजन कलियुग में तुरंत फल प्रदान करता है। रुद्र के 11वें अवतार हनुमान जी की भक्ति से लोगों को उनके मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
हनुमान जी की आराधना में हनुमान चालीसा (Shai Hanuman Chalisa), हनुमान आरती (Shri Hanuman Aarti), संकटमोचन हनुमाष्टक (Sankat mochan hanuman ashtak) और बजरंग बाण (Bajrang Baan) का विशेष महत्व है। बजरंग बाण का नियमित रूप से पाठ भक्तों के हर प्रकार के भय और संकट को दूर कर सकता है।
वैदिक धर्म में माना जाता है कि जो भी भक्त बजरंग बाण (Bajrang baan) का नियमित रूप से पाठ करते हैं। रुद्र के 11वें अवतार हनुमान (Hanuman) जी की कृपा उन पर बनी रहती है। बजरंग बाण (Bajrang baan) का पाठ हमेशा बोलकर करना चाहिए। बजरंग बाण की महिमा अपार है। मान्यता है कि जो भी भक्त नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करते हैं उनके लिए वह अचूक बाण का कार्य करता है।
साधकों को सभी मन की मुराद पूरी हो जाती है। क्योंकि बजरंग बाण के पाठ से भगवान हनुमान (Hanuman) साधक की न सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं बल्कि उसके जीवन में आने वाली हर परेशानी से मुक्ति देते हैं। माना जाता है कि यदि साधक किसी भी कार्य की सिद्धि करना चाहता है तो बजरंग बाण (Bajrang baan) के निरंतर पाठ से कार्य अवश्य सिद्धि हो जाती है।
दोहा :
निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान।
तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥
चौपाई :
जय हनुमंत संत हितकारी। सुन लीजै प्रभु अरज हमारी॥
जन के काज बिलंब न कीजै। आतुर दौरि महा सुख दीजै॥
जैसे कूदि सिंधु महिपारा। सुरसा बदन पैठि बिस्तारा॥
आगे जाय लंकिनी रोका। मारेहु लात गई सुरलोका॥
जाय बिभीषन को सुख दीन्हा। सीता निरखि परमपद लीन्हा॥
बाग उजारि सिंधु महँ बोरा। अति आतुर जमकातर तोरा॥
अक्षय कुमार मारि संहारा। लूम लपेटि लंक को जारा॥
लाह समान लंक जरि गई। जय जय धुनि सुरपुर नभ भई॥
अब बिलंब केहि कारन स्वामी। कृपा करहु उर अंतरयामी॥
जय जय लखन प्रान के दाता। आतुर ह्वै दुख करहु निपाता॥