हैदराबाद-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 20 नवम्बर को जोधपुर होते हुये संचालित होगी
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-बीकानेर-हैदराबाद (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी/ रेलवे पीआरओ गोपाल शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 07037, हैदराबाद-बीकानेर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.11.21, शनिवार को हैदराबाद से 23.50 बजे रवाना होकर दिनांक 22.11.21, सोमवार को 14.35 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07038, बीकानेर-हैदराबाद (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.11.21, मंगलवार को बीकानेर से 19.35 बजे रवाना होकर दिनांक 25.11.21, गुरूवार को 11.00 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड , नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, भुसावल, नंदूरबार, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, भीलडी, धनेरा, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदडी, लूनी जं., जोधपुर, मेडता रोड, नागौर व नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।