मोमासर के इन्दोरिया और शर्मा के एमडीआरटी बनने पर ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
आज ग्राम पंचायत मोमासर की ओर से मोमासर के विद्याधर शर्मा और हरिकिशन इन्दोरिया को MDRT बनाने पर मालार्पण द्वारा स्वागत किया गया
एमडीआरटी बनना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है जो एक एलआईसी अभिकर्ता के लिए एक दिव्यस्वप्न जैसा होता है।
यहां ये भी उल्लेखनीय है कि हरिकिशन इन्दोरिया ने एक बार नहीं अपितु लगातार दूसरी साल ये उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले पिछली साल भी इनको ये उपलब्धि मिल चुकी है।
आप अपने भविष्य में ऐसे ही सफलता की ओर बढे ओर सफलता की नित नई ऊंचाईयों को छुओ, ऐसी हम कामना करते हैं।