सौतेले बेटे ने की माँ हत्या, पुलिस जांच में जुटी
नागौर: जिले के कुचामन सिटी में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. शहर के बीआर खोखर स्कूल के पीछे स्थित एक कॉलोनी के निवासी ताराचन्द कुमावत की पत्नी 38 वर्षीय सरोज का शव मिला.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
अंदेशा जताया जा रहा है की मंगलवार रात आपसी कहासुनी और पारिवारिक विवाद के चलते महिला के ही नाबालिग बेटे ने अपनी सौतेली मां की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वारदात का पता सुबह चला और क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को निरुद्ध कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया चाकू भी बरामद कर लिया है.
ताराचन्द की पहली पत्नी की आठ दस साल पहले मौत हो गई थी:
कुचामन DSP धर्मवीर ने बताया कि रात को पारिवारक विवाद के चलते नाबालिग बेटे ने चाकू से उसकी हत्या कर दी. घटना के दौरान पति दुकान का सामान लेने के लिए काम से दिल्ली गया था. बुधवार सुबह जब लौटा तो घर में पत्नी मृत अवस्था में थी. शुरुआती जांच के मुताबिक ताराचन्द के बेटे ने ही अपनी सौतेली मां की हत्या की है जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. ताराचन्द की पहली पत्नी की आठ दस साल पहले मौत हो गई थी. उसके बाद उसने अपनी साली सरोज से ही दूसरी शादी कर ली. आरोपी नाबालिग दसवीं में पढ़ता है. उसका अपनी मां से घरेलू विवाद लंबे समय से जारी था.