मौसम का मिजाज फिर बदलेगा, बीकानेर संभाग सहित कई जगह अंधड़ की चेतावनी
प्रदेश में इस बार गर्मी बेअसर साबित हो रही है। हिमालय तराई इलाकों से लेकर मैदानी इलाको तक में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने से बन रहे चक्रवाती तंत्र ने गर्मी की बढती रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। हालांकि प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी का अहसास कराया है। लेकिन आगामी तीन व चार मई को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में फिर से मौसम का मिजाज बिगडऩे व धूलभरी हवा चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी छह मई तक प्रदेश में अंधड़ के साथ मेघगर्जन होने व बारिश और ओलावृष्टि का अंदेशा है। प्रदेश के छह संभागों में तीन और चार मई को मौसम के बिगड़े मिजाज का असर नजर आएगा। राज्य के बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। छह संभागों के करीब 22 जिलों में अंधड़ चलने और बारिश होने पर पारे में गिरावट होने के आसार हैं।
इन जिलों में छह मई तक अंधड़ बारिश की चेतावनी
श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, सीकर,दौसा, भरतपुर, जयपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, अलवर, बूंदी, कोटा, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा।