बीकानेर की डॉक्टर अल्पना मोहता को मिली यूरोपियन एकेडमी ऑफ डरमेटौलौजी एन्ड वेनेरोलॉजी से स्कोलरशिप
बीकानेर की ङा अल्पना मोहता पुत्री डा अतुल मोहता चर्म रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग विभाग पी बी एम अस्पताल बीकानेर ने EADV (यूरोपियन एकेडमी ऑफ डरमेटौलौजी एन्ड वेनेरोलॉजी) द्वारा वार्षिक दी जाने वाली Imrich Sarkany Memorial स्कालरशिप वर्ष 2021 के लिए जीती। इस स्कालरशिप से विश्व भर के सिर्फ 12 नॉन यूरोपियन विशेषज्ञौ को सम्मानित किया जाता है. । जिनमे एक इस वर्ष डॉक्टर अल्पना मोहता है।
डॉक्टर अल्पना को यह स्कालरशिप उनकी शैक्षणिक उपलब्धियो , चर्म रोग के इलाज एव नये निदान पर किये हुए अनुसंधानों, तथा पूर्व में उनके मेडिकल मैगजीन्स में पब्लिश्ड रिसर्च पेपर्स के आधार पर योग्य पाया जाने पर दी गई.
हर साल इस स्कालरशिप के विजेताओं को ट्रेवल ग्रांट के तौर पर 1000 यूरो भी प्रदान किये जाता हैं तथा एक वर्ष की निशुल्क सदस्यता दी जाती है. स्विट्ज़रलैंड में आयोजित किये जाने वाले इस समारोह को COVID के चलते इस बार वरचूअली मनाया जा रहा है, जहाँ डॉ अल्पना मोहता को ये स्कालरशिप प्रोफेसर मायलौस निकोलिक द्वारा 30 सितम्बर को e-conference में प्रदान की जाएगी. इस समारोह पर डॉ अल्पना को पत्र वाचन के लिए भी आमंत्रित किया गया है।
इसी वर्ष 18 जुलाई को डॉ अल्पना ने इंडियन वीमेन’स डर्मटोलोजिक सोसाइटी के द्वारा आयोजित की गई नेशनल कांफ्रेंस WODECON में भी प्रथम स्थान हासिल किया है। यहाँ उन्होंने महिलाओ से सम्बंधित चर्म रोग की समस्या पर एक अवार्ड पेपर प्रस्तुत किया.।
डॉक्टर अल्पना मोहता की माता डॉक्टर अचला मोहता भी वर्तमान में बीकानेर पीबीएम में कार्यरत है।