♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में वंचित कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग को लेकर धरना दिया

नोखा 10 जून 2021 ।
विद्युत विभाग के एसई ऑफिस बीकानेर के समक्ष दोपहर 1.30 बजे भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में वंचित कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग को लेकर धरना दिया । इस दौरान जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगीड़, यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भागीरथ मूण्ड, प्रेमसिंह उपाध्यक्ष यूवा मोर्चा एवं पूर्व सरपंच राधेश्याम उपस्थित रहे ।
धरने के दौरान एसई अशोक गोयल वार्ता हेतु आये और सभी बातों पर चर्चा हुई । नोखा, श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर सदर इन जगहों पर कृषि कनेक्शन हेतु डिमांड जमा है और मूंगफली बुवाई का समय निकलता जा रहा है । इस क्षेत्र के बकाया कृषि कनेक्शनों को जारी करने पर विस्तृत व गंभीर चर्चा हुई ।
इस दौरान दुरभाष पर जिला कलेक्टर व एमडी जोधपुर से भी वार्ता हुई । कृषि कनेक्शन जारी करने पर रूपरेखा तय की गई ।
विधित रहे कि 3 जून को भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर व एसई से मिलकर वंचित कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग की थी और 10 जून तक कृषि कनेक्शन जारी नहीं करने पर धरना देने की चेतावनी दी थी । उसके बाद विभाग हरकत में आया और सामान देने में तेजी भी दिखाई लेकिन जिस गति से काम होना चाहिए था और कनेक्शन जारी करने थे वो विभाग नहीं कर पाया और शिथिलता रही । इसलिए आज भाजपा नेताओं ने धरना दिया ।
दूरभाष पर वार्ता के दौरान एमडी ने बताया कि बीकानेर में वंचित कृषि कनेक्शन जारी करने के लिए हार्डवेयर का सामान सवाई माधोपुर से मंगाया है, स्टील का सामान सीधा सेल से बीकानेर से ही लेने की व्यवस्था की है और उनका फेब्रिकेशन भी यही किया जाएगा । ताकि समय की बचत हो और किसानों को जल्दी सामान दिया जा सके और 4000 पोल के भी ऑर्डर जारी किये गये है ।
वार्ता में एसई और दूरभाष पर जिला कलेक्टर व एमडी डिस्कॉम जोधपुर ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वसत किया कि इसी माह के अंत तक सभी कनेक्शन जारी करने के युद्ध स्तर पर प्रयास कर जारी किये जायेगे । जिससे लाखों रूपये लगाकर नलकूप बनवा चुके किसानों राहत मिल सके और मूंगफली की बुवाई भी कर सके ।
प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने जो वादा किया है उम्मीद है कि वो सब उस पर खरे उतरेंगे और किसानों को कनेक्शन जारी कर राहत प्रदान करेंगे । इसकी पूरी माॅनिटरिंग भी जिला कलेक्टर द्वारा की जायेगी ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000