अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण हुआ शुरू
अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार से एडवांस पंजीकरण शुरू हो जाएगा। संबंधित बैंकों की निर्धारित शाखाओं में आफ लाइन तरीके से पंजीकरण करवाने के लिए श्रद्धालु पहुंचे और भारी उत्साह के साथ पंजीकरण करवाया। पंजीकरण तीन बैंकों की कुल 446 शाखाओं से किया जा रहा है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की 316, जम्मू कश्मीर बैंक की 90 और यस बैंक की 40 शाखाएं शामिल हैं। बाबा अमरनाथ की यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है और 56 दिन की यात्रा 22 अगस्त को संपन्न होगी।
यात्रा का जिम्मा संभालने वाले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण वाले बैंकों व उनकी शाखाओं का पूरा ब्योरा उपलब्ध है ताकि श्रद्धालुओं को किसी किस्म की परेशानियों का सामना न करना पड़े।