♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जोधपुर – अस्पताल में शराब पार्टी, वीडियो हुआ वाइरल

सनसिटी जोधपुर (Jodhpur) के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल (MDM Hospital) का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में अस्पताल में तैनात एमआरएस प्रभारी ऑफिस समय में अपनी सीट पर शराब (Wine) पीता नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि एमडीएम अस्पताल के प्रशासनिक भवन में यह वाकया हुआ है. सोशल मीडिया में वायरल (Video Viral) हुये इस वीडियो में एमआरएस प्रभारी सुरेश परिहार अपनी सीट पर बैठकर शराब की बोतल से पैग बना रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके अश्विनी ने वीडियो की खबर को देखने के बाद एमआरएस प्रभारी सुरेश परिहार को तत्काल एपीओ कर दिया है. उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद एमआरएस प्रभारी नर्सिंगकर्मी सुरेश कुमार को स्टोर से हटा दिया गया है. इसके साथ ही एक कमेटी बनाकर मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गये हैं.
जहां शराब पार्टी हुई है वहां चार महिला कर्मचारी भी तैनात हैं
मथुरादास माथुर अस्पताल के प्रशासनिक भवन में जहां यह घटना हुई है वहां पर 4 महिला कर्मचारी भी कार्यरत हैं. स्टोर में तीन महिला नर्सिंगकर्मी और एलडीसी के पद पर महिला कर्मचारी तैनात है. उसके बावजूद सुरेश कुमार दिनदहाड़े कार्यालय में शराब पी रहा था.
पूर्व में भी पैसे लेने के मामले की चल रही है जांच
नर्सिंगकर्मी सुरेश कुमार का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी रिकॉर्ड रूम में कार्यरत होने के दौरान उस पर एक मरीज से डेथ सर्टिफिकेट देने की एवज में पैसे मांगने के आरोप लगे थे. उसकी एसीबी जांच कर रही है. उस मामले में सुरेश कुमार को जयपुर में एसीबी के सामने पेशी पर भी जाना पड़ रहा है.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000