सारी सृष्टि ही जिसकी इच्छा से चलायमान है उनको हम क्या 'निधि दे देंगे' ?
15 जनवरी से *रामदूत* आपके दरवाजे पर आएंगे उन्हें रुपये भले 10/- ही दे देना लेकिन सम्मान पूरा देना..
क्योंकि इस अभियान के पीछे सैकड़ों साल का संघर्ष है और तब का है जब भाजपा -कांग्रेस और आरएसएस भी नहीं थे..
इसलिए रामभक्तों का *सम्मान* राजनैतिक द्वेष से ऊपर उठकर करना और बताना अपने बच्चों को कि-
कैसे बहुसंख्यक होकर भी हमने 500 साल इंतजार किया। प्राण आहुतियां दीं अपने आराध्य प्रभु श्री राम के लिए उनकी *जन्मभूमि* पाने को.!!
जय-जय श्रीराम
हर-हर महादेव 🚩
नेमसिंह सेन छत्तीसगढ़ बेमेतरा साजा
8103765326