आयुर्वेदिक क्वाथ के लिए आमजन को जागरूक करना जरूरी
प्रजातन्त्र पोषक सर्वहितैषी नागरिक संस्थान बज्जू इकाई ने दिया ज्ञापन
बज्जू :- कोरोना महामारी के बढ़ रहे संक्रमण के चलते बज्जू उपखण्ड क्षेत्र में आयूर्वेद काढा पिलाने को लेकर प्रजातंत्र पोषक सर्वहितैषी नागरिक संस्थान इकाई बज्जू ने जिला कलेक्टर के नाम बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को एक ज्ञापन सौंपा । प्रजातंत्र पोषक सर्वहितैषी नागरिक संस्थान के सचिव सहीराम पूनियां ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा समस्त आयुर्वेद औषधालयों में आयुर्वेद क्वाथ पिलाने की योजना चल रही है लेकिन बज्जू उपखण्ड क्षेत्र ने आयुर्वेद औषधालयों में यह क्वाथ नही पिलाया जा रहा है । तथा बताया कि बज्जू में इस क्वाथ को पिलाने की योजना शुरू की जाए ताकि आमजन की इम्युनिटी बढ़े व इस कोरोना संक्रमण से लड़ने अतिरिक्त ऊर्जा मील सके मानव शरीर को । इस दौरान एडवोकेट जालमसिंह ने बताया कि इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा प्रशासन द्वारा घर घर जाकर आयुर्वेद क्वाथ पिलाया जाए व लोगो को इस आयुर्वेदिक क्वाथ के प्रति प्रेरित किया जाए । इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से बज्जू आयुर्वेदिक चिकित्सालय में रिक्त आयुर्वेदिक चिकित्सक पद पर चिकित्सक की नियुक्ति की जाए कि मांग की।