♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मर्यादित स्वतंत्रता,पारदर्शिता व अर्जन के साथ विसर्जन का भाव महत्वपूर्ण: भीखमचंद पुगलिया, पढ़े क्षेत्र की खास खबर

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद् के 35 वें तथा स्व जगदीश प्रसाद छंगाणी की पुण्य स्मृति में आयोजित स्वाधीनता दिवस पर रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष,प्रमुख भामाशाह और सदभावी सामाजिक कार्यकर्ता श्री डूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी भीखमचंद पुगलिया ने उदघाटन सत्र में अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा क़ि स्वतंत्रता मर्यादित होनी चाहिए।

भामाशाह भीखमचद पुगलिया का सम्मान करते हुए निर्मल कुमार पुगलिया

स्वतंत्रता में अमर्यादित आचरण का भाव नही होना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं में सेवा देने वाले सामाजिक संस्थाओं में सेवा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उनमें पारदर्शिता व अर्जन के साथ विसर्जन का भाव अति आवश्यक है। विशिष्ठ अतिथि कोलकाता प्रवासी तेरापंथ भवन के मंत्री मालचंद सिंघी व रामगोपाल सुथार ने परिषद् द्वारा किये जा रहे सेवाकार्यो की भरपूर सराहना की। रक्तकोष टीम के प्रभारी चिकित्सक कुलदीप मेहरा पी बी एम् अस्पताल बीकानेर ने रक्तदान की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी रक्तदाताओं को दी। सौजन्यकर्ता परिवार के श्री देवकीनंदन छंगाणी ने परिषद् द्वारा शिविर आयोजन का अवसर दिए जाने को अपने पुण्य कर्मो का परिणाम बताया।

संस्था मंत्री श्री ललित कुमार बाहेती ने स्वागत उदबोधन में आजादी के अमृत महोत्सव की सभी को शुभकामनाये व्यक्त की। परिषद् अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद स्वामी ने अध्यक्षीय उदबोधन में संस्था द्वारा संचालित गतिविधियां यथा एम्बुलेन्स सेवा,शव वाहन सेवा,शव फ्रीजर सेवा, चिकित्सकीय उपकरण सेवा,रक्तदान शिविर,लेंस प्रत्यारोपण शिविर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी सदन को दी। पालिका अध्यक्ष श्री मानमल शर्मा,तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल के पूर्व प्रशासक श्री पांचीलाल सिंघी,परिषद् के पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनानी, संस्थापक सदस्य शिव कुमार स्वामी,,राधेश्याम तापड़िया,पूर्व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कलानी, रामकिशन राठी,इत्यादि गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।

शिविर प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत ने बताया कि इस शिविर में कुल 203 रक्तदाताओं ने पंजीयन करवाया था लेकिन चिकित्सकीय जांच के बाद 176 रक्तदाताओं ने जोश,उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में संजय करवा, गोपाल तापड़िया,पवन तापड़िया, सुरेश भादानी,मनोज तापड़िया, रणवीर सिंह खीची एडवोकेट, प्रिशु स्वामी, मनमोहन राठी,सुखदेव राठी, सुशील शेर्डिया, अशोक सांडिल्य, ओमप्रकाश सारस्वत, रामलाल छंगाणी, नंदकिशोर छंगाणी, गोपाल व्यास, जगदीश गोदारा, पवन छंगाणी, श्रवण कुमार छंगाणी, ओमप्रकाश छंगाणी, पवन उपाध्याय, रमेश छंगाणी, सुरेंद्र चूरा, राजकुमार व्यास, सीताराम व्यास और छंगाणी परिवार की मातृ शक्ति ने शिविर के प्रारंभ से समापन तक सेवाएं दी। समापन सत्र में परिषद् द्वारा ब्लड बैंक टीम के सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह दे कर उन्हें संम्मानित किया गया। ब्लड बैंक टीम द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र संस्था मंत्री,अध्यक्ष,उपस्थित कार्यकर्ता, सौजन्यकर्ता परिवार ने ग्रहण किया। उदघाटन सत्र व समापन सत्र पर आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन परिषद् के उपाध्यक्ष विजयराज सेवग ने किया।।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
10:06