बज्जू में राजपूत समाज के युवा संगठन ने किया प्रतिभावों को सम्मानित , आगे बढ़ने का दिया सन्देश
*बज्जू में राजपूत समाज के युवा संगठन ने किया प्रतिभावों को समानित , आगे बढ़ने का दिया सन्देश*
बज्जू :- राजपूत युवा संगठन बज्जू ने व्याख्याता भर्ती में चयनित समाज के व्याख्याताओ के सम्मान समारोह को लेकर बज्जू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में समाज के रेवंतसिंह राठौड़ हिंदी 58वीं रेंक, अनोपसिंह भाटी भूगोल 145वीं रेंक, अमरसिंह सोलंकी राजनीतिक विज्ञान 480वीं रेंक प्राप्त करने पर इन प्रतिभावों को प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया गया । रविवार को बज्जू में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोलायत तहसीलदार हरिसिंह शेखावत, किशोरसिंह परसनेऊ,व गणपतसिंह ने इस कार्यक्रम में युवाओं को निरंतर मेहनत व लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया । राजपूत युवा संगठन के जितेंद्र सिंह ने बताया कि समाज की प्रतिभावों को लेकर इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जायेंगे जिससे युवाओं में आगे बढ़ने को लेकर एक जुनून बढ़ेगा । रविवार को राजपूत समाज युवा संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हनुवंत सिंह गोकुल, मदनसिंह भाटी , मगनसिंह सोढा,शक्तिसिंह आशापुरा, जितेंद्र सिंह कांधरली, स्वरूप सिंह सोढा, जितेंद्र सिंह दंडकलां, खेतसिंह राठौड़ प्रतापसिंह, भवानीसिंह, रेवंतसिंह सहित राजपूत समाज के युवा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।