♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दरभंगा – लोहरी संक्रांति पर अखिल भारतीय किसान सभा ने कृषि से संबंधित तीनों विधेयक का प्रतियां जलाई

आर्य शंकर/दरभंगा,

आज लोहरी संक्रांति के अवसर पर पूरे देश भर में किसान संकल्प दिवस के आवाहन पर कृषि संबंधित तीन काले कानून की प्रतियां अखिल भारतीय किसान सभा से संबंध बिहार राज्य किसान काउंसिल की ओर से लहेरियासराय टावर पर जलाया गया पोलो मैदान से जुलूस की शक्ल में किसानों ने आयुक्त कार्यालय समाहरणालय लहरिया सराय टावर लोहिया चौक होते हुए टावर पहुंचा और वही कृषि से संबंधित तीनों विधेयक का प्रतियां जलाई वही किसान नेता सुबोध चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज किसान काउंसिल के अध्यक्ष साथी ललन चौधरी ने कहा कि हाड कंपकपाती ठंड और बरसात में दिल्ली की सीमाओं पर अपनी माँगों के समर्थन में 49 दिनों से संघर्ष कर रहे आंदोलन को लेकर सरकार की बेरुख़ी के चलते अब तक 60 से अधिक किसान जान गँवा चुके हैं। कुछ ने तो सरकार की उपेक्षा के चलते आत्महत्या जैसा कदम भी उठा लिया। पर बेरहम मोदी सरकार का न तो दिल पसीजा और न ही आज तक प्रधानमंत्री या किसी भी मंत्री के मुँह से सांत्वना का एक शब्द निकला। सभी दिवंगत किसान भाईयों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है आज़ादी के बाद देश के इतिहास की यह पहली ऐसी अहंकारी सरकार सत्ता में आई है जिसे आम जनता तो दूर, देश का पेट भरने वाले अन्नदाताओं की पीड़ा और संघर्ष भी दिखाई नहीं दे रहा। लगता है कि मुट्ठी भर उद्योगपति और उनका मुनाफा सुनिश्चित करना ही इस सरकार का मुख्य एजेंडा बनकर रह गया है दरभंगा जिला किसान काउंसिल के जिला सचिव श्याम भारती ने कहा कि कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान आर पार की लड़ाई लड़ रही है जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं तब तक आंदोलन जारी रखने का किसानों ने संकल्प लिया है इसी संकल्प के आलोक में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के फैसले के अनुसार आंदोलन को तेज और व्याप क गति देने के लिए 6 जनवरी से 20 जनवरी तक सरकारी झूठ और दुष्प्रचार का भंडाफोड़ करने के लिए पूरे जिले में जागृति पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े में हर गांव पंचायत में धरने और पक्के मोर्चे आयोजित किए जा रहे हैं किसानों में और बाकि जनता में जागृति लाने के लिए गांव पंचायत अंचल स्तर पर और सम्मेलन आयोजित हो रहे 18 जनवरी को महिला किसान दिवस मना कर देश की खेती में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया जाएगा। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में “आजाद हिंद किसान दिवस” मनाकर सभी जिला मुख्यालय पर किसान अनिश्चितकालीन घेरा डेरा डालेंगे और जिला समाहर्ता के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देंगे 26 जनवरी को दरभंगा जिला मुख्यालय समेत बिरौल अनुमंडल बेनीपुर अनुमंडल में ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य कृषि यंत्रों के साथ किसान गणतंत्र परेड करेंगे एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर किसान कार्यकर्ता मानव श्रृंखला लगाएंगे किसान मजदूरों के वरिष्ठ नेता अविनाश ठाकुर मंटू ने किसान संघर्ष का समर्थन करते हुए कहा के किसान आंदोलन का समर्थन किसानों के साथ साथ मेहनतकश जनता के अलावे सभी तब का समर्थन मिल रहा है जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते है तब तक आंदोलन जारी रखने का उन्होंने आवाहन किया उन्होंने कहा कि यह कानून लागू होने से किसानी खेती बर्बाद हो जाएगी उचित कीमत किसानों का नहीं मिलेगा खेती पर बड़े कंपनी और कारपोरेट का कब्जा हो जाएगा खाद सुरक्षा खतरे में पर जाएंगे इसीलिए व्यापक गौर से इस कानून के खिलाफ लोग सड़क पर उतर रहे हैं सभा को दिनेश झा सत्यनारायण पासवान उग्र नारायण गिरी भीम पासवान मोहम्मद रसूल गौतम कुमार आदि ने संबोधित किया


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
05:22