
श्री डूंगरगढ़ : जीरो डिग्री से ज्यादा सर्द रात में धरने पर बैठे क्षेत्र के किसानों की ये है मांगे
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में कुओं पर पूर्ण बिजली नहीं मिलने की वजह से फ़सल खराब होने से नुकसान को देखते हुए किसान सारी रात एक्सइन ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठे रहे। सर्द रात जहाँ बीती रात तापमान कई जगह जीरो डिग्री से निचे चला गया था ऐसी सर्द रात में किसान पूरी रात धरने पर डटे रहे।
आज दिन में क्षेत्र के किसान ड़ॉ विवेक माचरा के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की, इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा। मौके पर थानाधिकारी अशोक बिश्नोई भी मय पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद रहे।
मंगलवार को दिनभर में किसानों और प्रशासन के मध्य तीन दौर की वार्ता हुई लेकिन कोई सफल निर्णय नहीं निकल सका। किसानों की मांग है की कुओं पर 6 घण्टे बिजली दी जाए। ट्रिपिंग की समस्या, लम्बे समय से इंतजार कर रहे किसानों को ट्रांसफ़ार्मर दिया जाना, गुसाईसर बड़ा के जीएसएस पर विद्युत लाइन का नवीनकरण करने, डेलवा, मानकरासर, लोडेरा, राजपुरा, गुसाईसर बड़ा, बिंझासर फीडर की लाइन का नवीनीकरण करने की मांग कर रहे है। धरना आज भी जारी है।